इतने सदियों से भारत का इतिहास सम्भाले बैठा हूँ,
अयोध्या में 500 सालों का वनवास संभाले बैठा हूं,
मथुरा और काशी का इंतजार संभाले बैठा हूं,
महाराणा और शिवाजी की शान संभाले बैठा हूं,
तुम क्यों भूल गए राष्ट्रभक्ति को क्या जानोगे,
सदियों से मुगलों का अत्याचार संभाले बैठा हूं,
अत्याचार संभाले बैठा हूं,
कश्मीर का अत्याचार और राम भक्तों पर गोलियों की बौछार संभाले बैठा हूं,
मैं हर समय का हिसाब संभाले बैठा हूँ,
हिसाब संभाले बैठा हूँ,
कितने जोहर में कूदी और कितनो ने बलिदान दिया,
भारत के योद्धाओं का संग्राम संभाले बैठा हूँ,
इतने सदियों से भारत का इतिहास सम्भाले बैठा हूँ,
इतिहास सम्भाले बैठा हूँ,
सर्वाधिकार अधीन है