कविता : विचार....
देखने में तुम हो मस्त
मैं भी तो हूं जबरदस्त
अभी मेरी गर्ल फ्रेंड नहीं है
ये बात बिल्कुल सही है
तुम्हारा भी हाल यही है तो
बॉय फ्रेंड तुम्हारा भी नहीं है तो
आओ न आओ पास में आओ
कुछ मैं बोलूं कुछ तुम बताओ
ऐसे ही प्यार हो जाएगा हमारा
क्या ख्याल क्या विचार है तुम्हारा ?
क्या ख्याल क्या विचार है तुम्हारा.......?
netra prasad gautam