रास्ता मैंने दिखाया रोशनी तुमने।
सुकून से भर दी जिन्दगी तुमने।।
मन से मन मिले तबियत हरी रही।
पहले लगाई प्यास बुझाई तुमने।।
जाने किस बात से नाराजगी बढ़ी।
सुलगती नाराजगी बुझाई तुमने।।
सब्र होना जरूरी रिश्ते में 'उपदेश'।
घर की बनाई दवाई चटाई तुमने।।
- उपदेश कुमार शाक्यवार 'उपदेश'
गाजियाबाद