कविता : वफादार कुत्ता....
कुत्ते को कुत्ता कभी
मत समझो यार
उसको भी दो
थोड़ा सा प्यार
आदमी, आदमी के
लिए ही बेकार है
आदमी से तो कुत्ता
बहुत वफादार है
अगर चोर, चोरी करने
किसी के घर आएगा
उस बखत आदमी तो
देखता ही रहेगा
मगर कुत्ता हो तो वहां उसे
भोंक भोंक कर भगाएगा
चोर, चोरी करने के बजाए
सरपट दौड़ जाएगा
चोर, चोरी करने के बजाए
सरपट दौड़ जाएगा.......