फूंक फूंक कदम बढ़ाओ
दुनियां रोंग साइड चले हैं
सावधानी न बरतो
फिर नुकसान भुगताना हैं
सीधा नहीं, जाँखे उलटा
मानो रोंग साइड का चले ट्रेंड हैं
रिश्तोंमें दरारें आती
क्योंकी सोच समझ नेगेटिव हैं
तूं-तारी, तेरा-मेरा
हक़ जमाएं,अपने-पराएं है
दौर चले डिजिटल
गुमसूदा हर इंसान है
जल्दी से भागे
क्योंकी आ गया नया जमाना है
ख़ुद के लिए वक्त कहां
सारा समय फ़ोन के अंदर हैं
पढ़ाई,लिखाई और दिखाई
सब सोसियल मिडिया जाने हैं
अच्छे बुरे की पहचान कहां
अपनी मस्तीमें गुलतान हैं
आफ़त आएँ, या खाएं
सवाल-जवाब, गुगल में समाया है
आ गया नया फरिश्ता
जो रोंग साइड खिंच रहा हैं
आबाद हों या बर्बाद हो
किसीको कहां पड़ी ये ट्रेंड ऐसा हैं
आ गया नया ट्रैंड भाई
नशा ही नशा चारों ओर है….!!!!!