कविता : तुम्हारी याद में.....
तुम्हारी याद में.....
रात कटती नहीं
दिन घटती नहीं
तुम्हारी याद में.....
कुछ भाती नहीं
नींद आती नहीं
तुम्हारी याद में.....
कुछ सूझती नहीं
प्यास बुझती नहीं
तुम्हारी याद में.....
दिल लगता नहीं
समय कटता नहीं
तुम्हारी याद में.......
समझ आता नहीं
खाना खाता नहीं
तुम्हारी याद में.....
बिगड़ा हाल मेरा
दिन भी है अंधेरा
तुम्हारी याद में.....
दुखी हो रहा
बहुत रो रहा
तुम्हारी याद में
तुम्हारी याद में.......