मानवता की पुकार
डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात "
मानवता की पुकार, सुनो तुम,
हर दिल की, बात समझो तुम।
अन्याय के खिलाफ, आवाज़ उठाओ तुम,
सत्य और न्याय का, साथ निभाओ तुम।
कमज़ोरों को सहारा, दो तुम,
पीड़ितों को इंसाफ, दो तुम।
मानवता का धर्म, निभाओ तुम,
हर इंसान को, गले लगाओ तुम।
एकजुट होकर, आगे बढ़ो तुम,
मानवता की, नई सुबह लाओ तुम।
प्रेम और करुणा का, पाठ पढ़ाओ तुम,
हर दिल में, मानवता का दीप जलाओ तुम।