कविता - शिर दर्द....
मौसम सर्द हो
शिर में दर्द हो
बोलता हूं जैसा
करो काम वैसा
सिटामोल खाओ
थोड़ी देर सो जाओ
वैसे तो ठीक एकदम होता है
अगर शिर दर्द फिर भी रहता है
डाक्टर के पास जाओ
चेकप जल्दी कराओ
दबाई ले कर आओ
फिर उसको खाओ
शिर दर्द बंद हो जाएगा
जरुर आराम आएगा
जरुर आराम आएगा.......