अर्थी उठाने को
मोबाइल फोन में
ख़ास लोगों के नम्बर ढूंढोगे,
कुछ नंबर मिट चुके होंगे
ख़ास नंबर खो चुके होंगे;
परेशानी को शान से परे रखना
भाड़े पर चार कंधे ले आना
लोग अच्छे होते है
भाड़ा दो तो काम भी कर देते है ;
सूखी हुई लक्कड़ का और कंधों का
भाड़ा रख छोड़ा है
जीवन में जो कुछ भी पाया
थोड़ा बहुत वो भी रख छोड़ा है;
नहीं बनना होगा महाभारत सा योद्धा
रोटी को टुकड़ों में कर छोड़ा है
मेरी अभिलाषा, लाश बन चुकी है
और लाश को कंधों पर रख छोड़ा है
----अनीता