कविता : प्यार बनाए रखो....
जिस घर में
प्यार है
वो सुन्दर एक
संसार है
जिस घर में नफरत
बेशुमार है
वो घर.. घर नहीं एक
बड़ी बीमार है
इस लिए प्यार सभी से
बनाए रखो
अपने घर को हर कोई
सजाए रखो
अपने घर को हर कोई
सजाए रखो.......