500 वर्ष का संघर्ष मिट गया,
......अब फिर दीपावली की तैयारी है,
माँ जानकी संग राम आये हैं,
...... आज फ़िर खुशियों की दिवाली है,
संघर्षों से भरे इस जीवन में,
......फिर से दीपों की माला होगी,
रोशन होगा जग सारा,
...... अब फिर दीपावली की तैयारी है,
आप सबको...दीवाली की शुभकामनाएँ ,
सर्वाधिकार अधीन है