सारे पाप करके अब यज्ञ करते हो,
अरे भाई तुम तो हद करते हो
इस दुनिया में ईमानदारी की बातें,
ये क्या गजब करते हो,
अरे भाई तुम तो हद करते हो
सब तो लूट कर बैठे हो,
अब क्या झूठी मदद करते हो,
अरे भाई तुम तो हद करते हो ।।
नारी देवी है के नारे लगाते हो
और लड़कियों पर गलत नजर रखते हो,
अरे भाई तुम तो हद करते हो ।।।
क्या कहा देश मे बहुत शांति है,
ये क्या बातें बेमतलब करते हो,
अरे भाई तुम तो हद करते हो ।।
पूर्वी तिवारी


The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra
The Flower of Word by Vedvyas Mishra







