कविता : मुझे हंसाने वालों ने....
मेरा दिल जोड़ने वालों ने मेरा दिल
जोड़ने से पहले ही तोड़ दिया
मेरा साथ देने वालों ने मेरा साथ
देने से पहले ही छोड़ दिया
मुझे जगाने वालों ने मुझे
जगाने से पहले ही सुला दिया
मुझे हंसाने वालों ने मुझे
हंसाने से पहले ही रुला दिया
मुझे जिताने वालों ने मुझे
जिताने से पहले ही हरा दिया
मुझे बचाने वालों ने मुझे
बचाने से पहले ही मरा दिया
मुझे बचाने वालों ने मुझे
बचाने से पहले ही मरा दिया.......
netra prasad gautam