कविता : क्या किया जाए....?
हमारे इर्द गिर्द
लोग ऐसे हैं
एक नंबर के
चापलूस जैसे हैं
लड़की से बोलो लड़की को छेड़ो तो
उच्छृंखल और बेकार कहते हैं
लड़की से न बोलो लड़की को न छेड़ो
तो बुद्धू और गवार कहते हैं
समझ में कभी भी
बिलकुल न आए
इन ऐसे लोगों को किया
क्या किया जाए ?
इन ऐसे लोगों को किया
क्या किया जाए.......?
netra prasad gautam