जीवन के उतार चढ़ाव कभी खत्म नहीं होते
जीवन खत्म हो जाएगा लेकिन उसके इम्तिहान नहीं
जो हर पड़ाव को स्वीकारता हुआ आगे बढ़ता है
वही ज़िन्दगी में सुकून ढूँढ पाता है
अन्धकार पसंद करने वाले अक्सर अपनी परछाई भी खो देते हैं
और जो प्रकाश के पीछे भागते हैं ,लोग उनकी परछाई की भी मिसाल देते हैं..
वन्दना सूद