कविता - खराब सिचुएशन....
जिस देश में स्कूल है
मगर शिक्षा न हो
जिस देश में अदालत है
मगर कानून न हो
जिस देश में पुलिस है
मगर रक्षा न हो
जिस देश में सैनिक है
मगर सुरक्षा न हो
जिस देश में दुकान है
मगर व्यापार न हो
जिस देश में काम है
मगर रोजगार न हो
जिस देश में अस्पताल है
मगर उपचार न हो
जिस देश में सरकार है
मगर बफादार न हो
अगर सिचुएशन
वहां ऐसे हो
उस देश का विकाश
फिर कैसे हो ?
उस देश का विकाश
फिर कैसे हो.......?