कभी किसी की नम आंखों में झांका है ? 1
नहीं तो !?
कभी किसी के हौसलों को टूटते देखा है ? 2
नहीं तो !?
कभी किसी को भूख से तड़पते देखा है ? 3
नहीं तो !?
कभी किसी का दिल डर से बैठते देखा है ? 4
नहीं तो !?
कभी किसी गरीब की झोपड़ी में रहे हो ? 5
नहीं तो !?
कभी किसी का घर उजड़ते देखा है ? 6
नहीं तो !?
कभी किसी का हक़ छिनते देखा है ? 7
नहीं तो !?
कभी किसी और का अभावग्रस्त जीवन जिया है ? 8
नहीं तो !?
कभी किसी की ठोकरों पर समय काटा है ? 9
नहीं तो !?
नहीं ??!!
कोई बात नहीं..।
मुझे पढ़ लो..।
देख पाओगे।
पर उस नीली छतरी वाले पर विश्वाश रखना.......
वो एक दिन सब ठीक कर देगा.......
सब अच्छा-अच्छा हो जाएगा.......
रहमतें बरसेंगी उसकी.......
असीम कृपा.......
_______मनीषा सिंह