करेंगे कोशिश इतना कि, हर हाल में तुझे पा लेंगे।
कुबूल कर लो इतना कि, चाहत भी तुझसे जगा लेंगे।।
बेखबर सी हूँ मैं खुद से ही, थोड़ी खबर जगा लेंगे।
कर लो सितम जितना भी, थोड़ी प्यास जगा लेंगे।।
इस अनमोल जीवन में, तेरा ही साथ पा लेंगे।
खुद से गुज़ारिश इतना, सरेआम अपना लेंगे।।
ख्वाहिशें की बूंदे गिरने पर, थोड़ा प्यार लुटा देंगे।
वादा करते हैं तुमसे, ये प्यार तुम पर ही लुटा देंगे।।
- सुप्रिया साहू