बाल कविता : अच्छी बात....
बच्चों अच्छी
बातों को जाना करो
मां बाप का कहा
सब माना करो
सुबह खाना
खाया करो
फिर पढ़ने स्कूल
जाया करो
किसी से न
कभी लड़ा करो
सभी बच्चे
ध्यान से पढ़ा करो
फिर घर पर फौरन
जल्दी जल्दी आया करो
क्या क्या लिखा पढ़ा
घर में सभी को बताया करो
अगर बच्चों हर
दिन ऐसा करोगे
एक दिन बच्चों
जरुर आगे बढ़ोगे
एक दिन बच्चों
जरुर आगे बढ़ोगे.......
netra prasad gautam