( कविता ) ( काम )
काम करोगे तो
रुपए और पैसे कमाओगे
अच्छा पियोगी
अच्छा ही खाओगे
हर महीने हर साल
सफल हो कर जाओगे
जिन्दगी अपनी
मजे से बिताओगे
अगर काम नहीं करोगे
न रुपए न तो पैसे कमाओगे
न ढंग से पिओगे
न ढंग से खाओगे
गरीब से भी और
गरीब हो जाओगे
जिन्दगी में दुख के
सिवा कुछ नहीं पाओगे
जिन्दगी में दुख के
सिवा कुछ नहीं पाओगे.......