आज वो लोग जो मेरे साथ कर रहे हैं,
कल उसी किए पर पछताएंगे।
आज मैं उनके पास हूॅं तो दूर मुझसे होना चाहते हैं,
कल जब मैं दूर हो जाऊंगी
तो मेरा साथ पाने के लिए तरसेंगे।।
आज जो मेरी खुशियां छिन रहे हैं,
कल वो खुद खुशियों के मोहताज हो जायेंगे।
आज जो दर्द वो मुझे दे रहे हैं,
कल वो दर्द,खुद वो भी उठाएंगे।।
आज जो लोग मुझसे बहुत नफ़रत करते हैं,
कल वही मुझसे प्यार पाने के लिए तरसेंगे।
आज जो लोग टुकड़े-टुकड़े मेरे दिल के किए हुए हैं,
कल वही मेरे दिल में जगह ढूॅंढते फिरेंगे।।
✍️ रीना कुमारी प्रजापत ✍️