जमीन के पास आसमान नहीं, पर अपनों के साथ है ना
आसमान के पास जमीन नहीं, पर अंतरिक्ष है ना
सूरज के पास चांद नहीं, पर सुबह के उजाला है ना
चांद के पास सूरज नहीं, पर शाम की चांदनी है ना
गरीब के पास धन नहीं, पर मन खुश है ना
धनिक के पास शांति नहीं, पर जीने की राह है ना
इंसान के पास स्वर्ग नहीं, पर पसंदीदा काम है ना
इंसान के पास कुछ भी नहीं, पर कर्मों का फल है ना
कभी किसी से तुलना मत
क्योंकि जो मिले हमें, वो श्रेष्ठ ही होगा ॥