कविता : मेरा सवाल....
बीबी का चेहरा
सुन्दर न हो तो
मियां का अपना
हुनर न हो तो
ऐसी जोड़ी का
होता बेहाल है
न तो सुर न
उनका ताल है
फिर भी वो
जोड़ी मॉल है
अरे बबाल
ही बबाल है
आप लोगों का
क्या खयाल है ?
आप से यही
मेरा सवाल है
आप से यही
मेरा सवाल है.......
netra prasad gautam