जय छठ मैया
घर घर में छाया नव उल्लास
बच्चे बूढ़े नौजवान सब है
नव जोश में आज
छठ पूजा आज
महिलाएं रख निर्जल उपवास
करेगी कठोर तप आज
फल ठेकुआ पूरी का भोग लगेगा
मेरी मैया को आज
सूर्य देव के अर्घ्य पूजन के बाद
होगा पारन एक दिन बाद
दुखियों के दुख को तारने मां आयीं है
आप के द्वार होगी पूरी सबकी आस
हे मां मुझे भी मिला दो
मेरी खुशियों से आप
घर घर में छाया नव उल्लास
छठ पूजा का जय घोष हो आज
भरपूर मांग लो वरदान
छठ मैया है बड़ी दयावान
विधार्थी पायेंगे ज्ञान का वरदान
सुहागिनों को मिलेगा सौभाग्य
अरु संतान का वरदान
मा की कृपा बरसेगी आसमां से आज
छठ मैया का जयघोष हो आज
जय छठ मैया,जय छठ मैया
✍️#अर्पिता पांडेय