हे मां!
जब जब तूझे याद करूं
जब भी फरियाद करूं
अपनी चौखट पर
ज़रूर बुला लेना
मुझमें शक्ति तुम्हीं से
ऊर्जा तुम्हीं से
त्याग है तुम्हीं से
तपस्या तुम्हीं से
मेरी हर विनती
मेरी हर गिनती
तू मां है
सबकी है सुनती
जब जब तूझे आत्मसात करूं
याद करूं, फरियाद करूं
अपनी चौखट पर
ज़रूर बुला लेना
तुम्हारा आशीष मेरे
है रग रग में
दृष्टि तुम्हारी
है पग पग में
छाया तुम्हारी
मेरे पल पल में
चेहरा तुम्हारा है
मेरे मन ही मन में
मेरी इच्छा तुम्हारी
आशीर्वाद से
कर्म भक्ति तुम्हारी
आशीर्वाद से
पूजा करूं
तुम्हारी दया से
श्रद्धा करूं
तुम्हारी दया से
कोई आशा करूं
तुम्हारी दया से
मेरा लक्ष्य मेरी वाणी
जीवन की कहानी
है सारी की सारी
तेरी जुबानी
भावी जीवन तुम्हीं से आबाद करूं
तूझे याद करूं, फरियाद करूं
अपनी चौखट पर मुझको
ज़रूर बुला लेना।🙏🙏🙏🙏🙏
सर्वाधिकार अधीन है