सब कुछ खो खोकर,
धैर्य बनाए रखना इनसे सीखो।
प्यार में झटके खाकर,
परिवार चलाना इनसे सीखो।
किरदार नापने की कोशिश में,
वो नाकामयाब हो गए।
बदनामी के भारी डर से,
दुख-दर्द दबाना इनसे सीखो।
सलाह मिली आँखे मत खोलो,
झगड़ो पर पानी डालो।
वक्त के मुताबिक 'उपदेश',
बहाना बनाना इनसे सीखो।।
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद