शिक्षा की रौशनी से
जिंदगी की अंधेरों को चीर डालो।
है यह शिक्षा सिंह से भी बलवान
अपनाकर इसे जिंदगी भर गरज डालो।
शिक्षा की लौ से किस्मत अपनी पलट डालो।
मित्रों ये मत भूलो यह शिक्षा है सिर्फ यही अधिकार दिलाती है।
और हसिये पर बैठे हरेक आदमी को
समाज की मुख्य धारा तक लाती है।
शिक्षा शिक्षित सुरक्षित समाज
फ्यूचर सुरक्षित सुरक्षित आज़
दुनियां में सबकुछ नष्ट हो जाता है
है यह शिक्षा जो बांटने से तो और बढ़ जाती है।
आदमी को लायक और काबिल बनाती है।
है यह शिक्षा जो सबको अधिकार दिलाती है।
भूखे को अन्न गरीबों को धन सर पे छत
एक सम्मानित जीवन दान दे जाती है।
है यह शिक्षा जो अंधेरों में भी रौशनी भरती है।
शिक्षा से हीं जीवन की गाड़ी चलती है...
अशिक्षित समाज दुनियां केवल हाथ हीं मलती है।
इसलिए शिक्षा अपनाओं शिक्षित बनो
व्यक्तित्व विकास अंततः राष्ट्र निर्माण की राह प्रशस्त करो।
हो शिक्षित सब मस्त रहो।
जीवन में सुख शांती पाओ।
शिक्षा का मसाल जलाओ
शिक्षा से कुछ कमाल कर जाओ।
तब देखो दुनियां दिखेगी तुम्हें मुठ्ठी में..
सारे सपने सच हो जायेंगें तब यारों
सिर्फ एक चुटकी में...
सिर्फ़ एक चुटकी में....