आइये आपको मुझसे मिलवाती हूं
दिल ही दिल में दिल से दिल दिलवाती हूं
आइये आपको मुझसे मिलवाती हूं
नन्ही सी जान
हैरान परेशान
जंगलों सुनसान
बस चलती ही जाती है। 1
खज़ाना रिश्तों का
कॉपी बस्तों का
बेनिशां रस्तों का
ठिकाना बताती है। 2
सोच से परे
कान्हा सांवरे
राधा बावरे
का जाप गुनगुनाती है। 3
मंजिल जिसे मिले
हौसले जिसके फले
प्रथम जो खिले
वह फूल बन जाती है। 4
निर्मल पावन मन
कोमल सा तन
योग्य जो धन
बस वही कमाती है। 5
सप्त द्वीपों सी
महासागरों की
तलहटी में मोती
छिपा ढूंढ लाती है। 6
मनीषा एक ऐसी
दीए की ज्यूं बाती
रोशन है करती
अन्तर्मन जगमगाती है। 7
आइये आपको मुझसे मिलवाती हूं
दिल ही दिल में दिल से दिल दिलवाती हूं
आइये आपको मुझसे मिलवाती हूं