पत्ते पर
ओस थी
सुबह थी
अब नहीं है
मैं ओस हूं, मुझे खोजो 1
इंद्रधनुष में
रंग थे
बारिश थी
अब नहीं हैं
मैं रंग हूं, मुझे खोजो 2
नभ पर
चांद था
रात था
अब नहीं है
मैं चांद हूं, मुझे खोजो 3
जल में
कल कल थी
नदी थी
अब नहीं है
मैं कल कल हूं, मुझे खोजो 4
वृक्ष पर
घोंसला था
परिवार था
अब नहीं है
मैं घोंसला हूं, मुझे खोजो 5
पक्षियों की
चहचहाहट थी
भोर थी
अब नहीं है
मैं चहचहाहट हूं, मुझे खोजो 6
डाली पर
इत्र था
कुसुम थे
अब नहीं है
मैं इत्र हूं, मुझे खोजो 7
सौंधी सी
सुगंध थी
मिट्टी थी
अब नहीं है
मैं सुगंध हूं, मुझे खोजो 8
कोरे थे
कागज़ थे
यहीं थे
अब नहीं हैं
मैं वहीं हूं, मुझे खोजो 9
होठों पर
दुआ थी
लफ्ज़ थे
अब नहीं है
मैं दुआ हूं, मुझे खोजो 10
कुछ था
बहुत था
अथाह था
अब नहीं है
मैं गुम हूं, मुझे खोजो 11
_______मनीषा