हिंदी
फारसियों की देन है
सिंधी नदी से हिंदी शब्द निकला
पहले हिंदी स्थान के रूप में
फिर हिंदी भाषा के रूप में बदली
इसका महत्व तो अमीर खुसरो का है
संस्कृत माँ है तो
सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि
पालि, प्राकृत, अपभ्रंश, सब निकले है
बहुत कुछ लोग है
हिंदी को स्थापित करने योगदान दिया है
दक्षिण भारत हिंदी प्रचार सभा माध्यम से
हिंदी स्थापित करने लगा महात्मा गांधी ने
आजकल हिंदी बोलनेवाला बेशुमार हो गये
प्रयास तो बेकार नहीं पड़ा
संसद में हिंदी भाषा जितनी जरूरी हो गयी कि
हिंदी को राष्ट्रभाषा सम्मान से गौरवान्वित किया ॥
Happy Hindi Diwas to all

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




