हे ; मतदाता ,
मेरे भाग्य-विधाता ,
गीत मैं गाता !
.....
मेरे वोटर ,
मैं हूं तेरा नोट+र ,
निशां मोटर !!
.....
वोटों का जत्था ,
लिख विजय-गाथा ,
टेक दूं मत्था !!
.....
आपके द्वार ,
दीन उम्मीदवार ,
वोट पुकार !
.....
नेता का गान ,
सुरीली धुन-तान ,
जन हैरान !
🖋️ राजेश कुमार कौशल

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




