हर पल अनमोल
डॉ. एच सी विपिन कुमार जैन '"विख्यात "
समय का उपयोग सही करो, हर पल अनमोल है ये,
बीत गया जो लौट न आएगा, अनमोल बोल है ये।
यह बहती हुई नदी का पानी, कभी नहीं ठहरता है,
जो खो गया सो खो गया फिर, हाथ मलना ही पड़ता है।
हर क्षण में छिपी है संभावना, कुछ नया रचने की,
अपने सपनों को साकार करने की, जीवन को सच करने की।
आलस में इसे गँवाना मूर्खता है बड़ी भारी,
जो बीत गया उस पर पछताना, है बेकार की बीमारी।
तो उठो, जागो, और करो कर्म, हर पल को सार्थक बनाओ,
जो करना है अभी कर लो तुम, कल पर मत टालो भाओ।
समय का पहिया चलता रहता, किसी का इंतज़ार न करता,
जो इसका मोल समझते हैं, वही जीवन में सफल होता।