हर बात लिखी नहीं जाती,
हर बात कही नहीं जाती !!
कुछ बातें ऐसी होती है,
जिसे सिर्फ समझना पड़ता है !!
हर मौसम होता नहीं सावन,
हर बाग नहीं होता मधुबन !!
हर कोई अच्छा नहीं इन्सां,
हर कोई बुरा भी नहीं होता !!
दिल से हो दिमाग का गठबंधन,
अनचाहे निभाना ही पड़ता है !!
हर लड़की हूर नहीं होती,
उसे हूर समझना पड़ता है !!
खूबियाँ भी होती नहीं सबमें,
कमियों को भूलाना पड़ता है !!
हर कोई अपनों सा होता नहीं,
पर उसे अपनाना ही पड़ता है !!
सर्वाधिकार अधीन है