लिखन्तु डाॅट काॅम को समर्पित
लिखन्तु डाॅट काम पर स्वागत है आपका
हर वक्त हम करेंगे अब सहयोग आपका
नर हो या नारी हम मौका देंगे सबको
कर लेंगे हम रजिस्टर अब ईमेल आपका
कविता हो या शायरी या कोई हो लघु कथा
हर लेख हम छापेंगे अब इस पर आपका
वेब और ईमेल से तुम पहुंच जाना हम तक
भेज देंगे लिंक और फोन से संदेश आपका
लाॅगईन में दिक्कत हो तो करो बात फोन पे
वहाटस एप पर भेज देंगे संदेश आपका
हम प्रकाशित कर देंगे हर रचना आपकी
हम सेव कर लेंगे अब हर फोन आपका
अच्छे रचनाकारों को सम्मानित करते हैं
कोशिश करेंगे पाने की विश्वास आपका
आओ सफल बनाएं ये लिखन्तु डाॅट काॅम
बस अब रचना भेजने का है काम आपका
- लेखराम यादव
( मौलिक रचना )
सर्वाधिकार अधीन है