हमारे जीने की वजह
ज़िन्दगी तुम जैसी भी रहो,हम तुम्हें गुज़ार ही लेंगे
पर कुछ मीठे लम्हे भी हमारी झोली में डाल देना
कुछ ऐसी यादें भी दे देना,जिन्हें दिल में संजोने का मन करे
ऐसी बातें देना,जो खूबसूरत यादें बन जाएँ
वो एहसास भी देना,जो चेहरे पर मुस्कान ले आए
कुछ अनमोल मोती के जैसे रिश्ते भी देना,
जिन्हें भावनाओं की डोर से बाँध सकें
ऐसी राहें भी हों जीवन में,जो सबके लिए उदाहरण बन जाएँ
कुछ ऐसी हो हमारी कहानी,जो हर उम्र में हमारे जीने की वजह बन जाए..
वन्दना सूद