हम तुम्हारे हो गए हैं फिर मोहब्बत में सनम
हम तुम्हारे हो गए फिर मोहब्बत में सनम....।
हम कुबूल कर लिए आपके मोहब्बत में सनम।।
ये कैसी उल्फ़त हो गए इस शोहरत में...।
हम उनसे दिल लगा बैठे मोहब्बत में सनम ।।
ज़ालिम-ए-दुनिया बड़ी खूबसूरत लगने लगी..।
हम भी खुशनसीब बन गए मोहब्बत में सनम।।
- सुप्रिया साहू