कोई मोबाइल पे तो कोई लैपटॉप पे
कोई फेसबुक पे तो कोई वाटसॉफ पे।
पढ़े लिखे भी अनपढ़ हो गए हैं
न जाने कितने मोबाइल में फंशन हो गए है।
कोई इंस्टा पे तो कोई ट्वीटर पे
ट्वीट कर रहा है
उसे पता नहीं है कि हक़ीक़त कि दुनिया से
वो क्विट कर रहा है।
हक़ीक़त में लोग जादातर एक दूसरे से हेट कर रहे हैं
और डिजिटल कि दुनिया में कभी लाइक्स तो कभी चैट कर रहे हैं।
डिजिटल कि दुनिया में इंसान इस कदर मौन हो रहा है।
अपने घर में ही ऑफलाइन से ऑन हो रहा है।
डिजिटल के रिलेशन डिजिटल ही रह जायेंगे।
बुरे वक्त्त में घर वाले ही काम आयेंगे।
----Ghanshyam Maurya