घड़ी गजब की घड़ी है
काम इसकी बड़ी है
टिक टिक कर कर बोलती है
दिन रात हमेशा चलती है
इसको ढंग से चलाओ तो
आलाराम लगा कर सो जाओ तो
सुबह टीर टीर घंटी बजाती है
सब को जल्दी उठाती है
कभी भी रुकती नहीं
कभी भी थकती नहीं
घड़ी ये पाठ सिखाती है
सही राह हम को दिखाती है
ये तो बहुत मस्त है
घड़ी जबरदस्त है
घड़ी जबरदस्त है.......
----नेत्र प्रसाद गौतम