फिज़ाओं में आज खुशबू कुछ ज़्यादा है,
हर किरण में जैसे रौशनी आपका वादा है।
मुस्कुराहट आपकी यूँ ही बनी रहे सदा,
जैसे सुबह की पहली दुआ का इरादा है। 🌼
संस्कारों की मूरत, सौम्यता की मिसाल,
आपके व्यक्तित्व से मिलता है नया उजाल।
हर कदम पर हो सम्मान और अपनापन,
आप जैसी नारी है इस युग की शान। 💫
जीवन के हर रंग में हो उजियारा,
हर ख्वाहिश हो पूरी, न कोई किनारा।
रहे मन में शक्ति, वाणी में मिठास,
यही मेरी शुभकामना — यही विश्वास। 🌷
आपका ये दिन हो अनमोल उपहार,
खिले जीवन में सदा प्रेम के हजार बहार।
जन्मदिन की हार्दिक बधाई रीना जी को,
ईश्वर रखे आपको सदा स्नेह की डोर में जोड़। 🎉
— फिज़ा 🌺