चर्चित व्यक्तित्व,विनम्र चेहरे,
निकृष्ट अंतःकरण, भेद गहरे,
अंधे पहचानते रंग-शक्लसूरत,
गाली-गलौज के गवाह वैहरे !
......
सफ़ेद पोशाकें, संगीन वारदातें ,
धार्मिक इमारतें, घिनोनी शरारतें ,
भोली सूरत, हैवानियत की मूरत,
तिहाड़-यरवदा जेलें, वयां करतूतें !
........
बिरोध प्रदर्शन के नायब तरीके,
जूते- चप्पल हैं सुस्वागत सलीके,
मर्यादित घराने , वाग्तीर वेगाने ,
दुकाने ऊंची लेकिन पकवान फीके !
.......
गरीवी आकलन , सुगन्धित संकलन ,
असाध्य प्रचलन ,गरीवी उन्मूलन ,
नित बढती खाई,जैसे पहाड़ और राई,
चन्देक रुपये कमाई, गरीव नहीं भाई !
........
चप्पे-चप्पे में विद्यमान ऐसे कर्णधार ,
सच्चे देशभक्त, तथाकथित ईमानदार,
फसली बटेरों और लुटेरों की दरकार,
छलिया सोच,अनियमितताएं बेशुमार !
......
कोई कमी नहीं यहाँ दैत्य-दानवों की,
बौने हैं हिटलर,सद्दाम और गद्दाफी,
ट्रेलर हैं,विदित छल-कपट-हिंसा-क्रूरता,
खून चूसते मानुषिक जोंक,मांगें न माफ़ी !
............
आर्थिक मंदी, है नतीजा नीयत गन्दी ,
अवांछित कालाधन,खूब बेनामी संपत्ति,
गाँधी का स्वप्निल,स्वतंत्र-गणतंत्र देश,
फिरंगी-हृदय,आधुनिक स्वदेशी-उत्पत्ति !
.........
राजेश कुमार कौशल
लिखन्तु डॉट कॉम देगा आपको और आपकी रचनाओं को एक नया मुकाम - आप कविता, ग़ज़ल,शायरी,श्लोक,संस्कृत गीत, वास्तविक कहानियां, काल्पनिक कहानियां,कॉमिक्स, हाइकू कविता इत्यादि को हिंदी,संस्कृत,बांग्ला,उर्दू,इंग्लिश,सिंधी या अन्य किसी भाषा में भी likhantuofficial@gmail.com पर भेज सकते हैं।
कृपया सुनिश्चित करें की रचना आपकी अपनी है - हमारा मानना है की हमारे कवियों, लेखकों या पाठकों द्वारा भेजी जाने वाली रचनायें उनकी खुद की स्वयं रचित होती हैं। अन्यथा की स्थिति में पुष्टिकरण के बाद रचना को भेजे जाने वाले पाठक के नाम से रखना है या नहीं यह निर्णय लिखन्तु ऑफिसियल काव्य टीम सुनिश्चित करती है।

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




