बैंक खाते से गबन करने पर,
फर्जी हस्ताक्षर करने पर।
भ्रष्टाचारियों की मीटिंग,
सरकारी कार्यालय में हो रही है।
एक नई योजना के तहत,
महाविद्यालयों को लूटने की है तैयारी।
सरकारियों का है घालमेल,
प्राइवेट और सरकारी बैठाएंगे अब तालमेल।
शुल्क जमा कराओ, रसीदों को खा जाओ।
अनुदान मिला करोड़ों में, उसे चबा जाओ।
भ्रष्टों के भ्रष्ट मुखिया हो गये,
गिर रही है गाज, चुहिया हो गए।
अपने ही बच्चों से, नज़रें नहीं मिला पा रहा।
कस गया है ऐसा शिकंजा, न मर पा रहा, न जी पा रहा।