कितना बड़ा वहम है लोगों को
कि दूसरों के साथ जो हम कर रहे हैं
वो हमारे पास लौट कर वापिस नहीं आएगा
जो बच्चे आज अपने माता पिता को समय देने से भागते हैं
वो अपने लिए किसका समय माँगेंगे और कौन देगा ?
किसी को देखा मैंने
किसी की माँ को डिमेंशिया एल्ज़ाइमर ने पीड़ित किया
उनके बेटे बहु उनके डर से ख़ुद डरने लगे
उनके डर को खत्म करने की बजाय अपने डर को भगाने में लग गए
उनसे पिछा छुड़ाने लगे
उम्र का तक़ाजा है इसलिए डॉक्टर के नहीं गए
हीन भावना से भी घिर गए
उन्हें देख सोच आई
यदि इन दोनों में से किसी एक को यही बीमारी हो गई
तब भी एक दूसरे से दूर भागेंगे क्या ??
या माता पिता को छोड़ना दर्द नहीं देता !!
वन्दना सूद