------- अगला भाग - 3
---- प्रिये सम्पादक महोदय,
हम सैक्टर वासियों ने इस कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए एक खास दिन सुनिश्चित किया है, आपको भी उसी दिन इस नौका विहार कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में तशरीफ लानी होगी, अन्यथा इस कार्यक्रम के आयोजन को रद्द समझा जाए। यह कार्यक्रम केवल उसी दिन आयोजित किया जाएगा, जिस दिन बारिश हुई हो, बारिश चाहे हल्की हो या भारी, इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। इस निमंत्रण पत्र के साथ ये सूचना इसलिए दे रहे हैं कि कहीं आपके कोमल हाथों में पकडी हुई कलम की रफ्तार मन्द न पड़ जाए और हमारी तरफ से आपको बिना वजह असुविधा का सामना न करना पड़े। क्योंकि आपकी सुविधा ही हमारी सुविधा है।
यही बात हमारी प्रेरणा का मूल आधार भी है, इस प्रेरणा के बल पर ही हम आपको यह पत्र लिखने के काबिल हो पाए हैं। अगर आप से हमें पत्र लिखने की प्रेरणा नहीं मिलती तो हम अपनी इस अभागिन कुंवारी अभिलाषा को पूरा करने में समग्र रूप से असफलता का मुंह देखने के लिए मजबूर हो जाते।
महोदय हम अगले भाग में आपको यह भी बताने की भरपूर कोशिश करेंगे कि हमने इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में आपको ही क्यों चुना, ताकि आप को इस कार्यक्रम के हर पहलू से रूबरू कराया जा सके।
---- शेष अगले भाग में ---
सर्वाधिकार अधीन है