बहुत संभाल के रखेंगे इस दिल को,
बहुत प्यार इससे करेंगे।
एक बार अपना दिल मुझे देके तो देखो,
इसे कोई दर्द होने नहीं देंगे।
भले ही ठुकराया हो सभी ने इस दिल को,
भले ही सभी ने इसको गिराया हो।
एक बार अपना दिल मुझे देके तो देखो,
इसे फिर से गिरने नहीं देंगे।
बहुत खुशियां इस दिल को देंगे,
बहुत ख़याल इसका रखेंगे।
एक बार अपना दिल मुझे देके तो देखो,
पलकों पर इसे बिठाकर रखेंगे।
भले ही झुकाया हो इसे किसी ने,
भले ही इसे किसी ने तोड़ा हो।
एक बार अपना दिल मुझे देके तो देखो,
इसे फिर से टूटने नहीं देंगे।
- रीना कुमारी प्रजापत