अगर सिगरेट पिओगे
लंबी उम्र नहीं जिओगे
अगर लंबी उम्र जीना है
सिगरेट नहीं पीना है
सिगरेट नहीं पीना है....
अगर पिओगे शराब
ये भी करता स्वास्थ्य खराब
शराब बहुत कमजोर कर देती है
ये भी जल्दी जान ले लेती है
इसी लिए शराब मत पियो
लंबी उम्र मस्त से जियो
लंबी उम्र मस्त से जियो....
गुटका खैनी तंबाकू
ये भी मुंह से न चबाओ
बहुत बुरी आदत है
ये भी सब हटाओ
तभी जिवन सफल है
नहीं तो जीवन विफल है
नहीं तो जीवन विफल है.......
गलत रास्ता कभी कोई जाना नहीं
गांजा चरस अफीम ये सब चीज खाना नहीं
तभी जीवन सुधर जाएगा
नहीं तो जीवन बिगड़ जाएगा
नहीं तो जीवन बिगड़ जाएगा.......
---नेत्र प्रसाद गौतम