दुनिया मतलबी है
बिना वजह नाते जोड़ देते
बिना वजह बातें भी जोड़ देते
अपनों के जैसे सम्मान करते,बात भी करते
आवश्यकता आने पर अपने रंग दिखाते
कोई कुछ भी नहीं करते
आवश्यकता के बिना प्यार भी नहीं करते
बिना आवश्यकता कोई किसी को मदद भी न
करते
उसके पीछे बहुत सारे साजिश रची गई होगी
सिर्फ आवश्यकता किसी को भी प्यार करा सकते
और किसी को नफरत भी करा सकते ॥