उठना अगर तुम चाहोगे
कुछ लोग तुम्हे गिराएंगे
अपना ये काम भी वो अच्छे से निभाएंगे।
नीचा गिराने को तुम्हे वो खुद भी नीचे गिर जाएंगे
अपना ये काम भी वो अच्छे से निभाएंगे ।
लाख अड़चने वो तुम्हारे रास्ते मे ले आएंगे
अपना ये काम भी वो अच्छे से निभाएंगे ।
रोकने की तुम्हे हर कोशिश वो कर जाएंगे
अपना ये काम भी वो अच्छे से निभाएंगे ।
रोकेंगे तुम्हे चीखेंगे और चिल्लाएंगे
अपना ये काम भी वो अच्छे से कर निभाएंगे।
पर जब तुम आगे बढ़ जाओगे अपने किए पर हाथ मसलकर अपनापन अब तुम्हे दिखाएंगे।
आगे बढ़कर अब यही लोग हाथो मे तुम्हे उठाएंगे
अपना ये काम भी वो अच्छे से निभाएंगे ।
-राशिका