मेरे और आप सभी के हृदयप्रिय परमप्रिय मित्र लिखन्तु डाॅट काॅम हेड अशोक पचौरी जी का स्वस्थ्य बहुत ज्यादा खराब है और हाॅस्पीटल के इमर्जेंसी वार्ड में एडमिट हैं !!
आइये उनके अतिशीघ्र स्वस्थ्य लाभ की कामना ईश्वर से करते हैं !!
हम सभी एक परिवार की तरह हैं और एक दूसरे के साथ भावनात्मक रूप से भी जुड़े हैं !!
हृदयप्रिय अशोक पचौरी "आद्र " जी,
हम सब लिखन्तु परिवार आपके साथ हर प्रकार से हाथ से हाथ मिलाकर खड़ा है !!
आप अतिशीघ्र स्वस्थ हों !!
स्नेहाशीष 💖💖💝💝💖💖
सर्वाधिकार अधीन है