दिल में इक दीप जलाये रखिये,
वो पटे या न पटे 💖 चेकप कराते रहिये !!
है बहुरता नसीबा घुरवा का भी यहाँ,
इक उम्मीद ज़रा दिल में बसाये रखिये !!
हैं कुँवारे जो अगर तो शिकायत क्या,
करवा चौथ दूसरों पे नज़रें टिकाये रखिये !!
लहरें आयेंगी इक ना इक दिन मानो तो सही,
आँखों से आँखों की मस्ती बनाये रखिये !!
टूट जाये कभी दिल यारो वेलेंटाइन में,
और गुलाबों पे ज़रा रोब बनाये रखिये !!
इश्क़😍 मोटिवेशनल वेदव्यास मिश्र की कलम से...
सर्वाधिकार अधीन है