अच्छा समय था बीत गया -----------
अगर कोई धोखा दे जाये तो कभी नहीं पछताना है,
अगर किसी का साथ छूट जाये तो भी नहीं घबराना है।
पुराना मीत अगर छूटा तो फिर बना लो मीत नया,
एक बात याद रखना वो अच्छा समय था बीत गया।
कोई कब तक साथ निभायेगा इस पर जरा बिचार करो,
हर एक का तो साथ छूटेगा इस पर भी तो ऐतबार करो।
जो नेक विचारों के साथ खुश समझो वही जीत गया ,
एक बात याद रखना वो अच्छा समय था बीत गया।
समय हमेशा बदलता रहता हम सब यह जानते हैं,
सबसे बड़ी विडंबना यही कि फिर भी नहीं मानते हैं।
जिसने जग में सच स्वीकारा सच में वही जीत गया ,
एक बात याद रखना वो अच्छा समय था बीत गया ।
---- बीपी सिंह यादव
[मैनपुरी, उत्तर प्रदेश]